Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Rave Party : रेडियम बैंड, इलेक्ट्रिकल बीट और जमकर नशा! जानें रेव पार्टी का पूरा सच 

विशाल झा/ गाजियाबाद : देश के बड़े-बड़े शहर में रेव पार्टियां आयोजित की जाती हैं. इसका चलन बढ़ रहा है. रेडियम बैंड, अंधेरा और इलेक्ट्रिकल बीट पर झूमते युवा! जी, हां कुछ इसी तरीके से आयोजित होती है रेव पार्टी. लेकिन ये रेव पार्टी है क्या? कौन इसमें शामिल होते हैं? इन सभी के बारे में आज हम आपको विस्तार से इस खबर में बताएंगे.

दरअसल, रेव पार्टी का चलन अमीर और रसूखदार लोगों के बीच काफी ज्यादा है. इन पार्टियों में शामिल होने वाले सभी मेंबर एक मोटी एंट्री फीस चुकाते है. इन पार्टियों के लिए अच्छा-खासा पैसा चुकाया जाता है. इन पार्टियों का आयोजन गुप्त तरीके से किया जाता है. ये भी सच है कि इस तरह की पार्टियों में जमकर नशा किया जाता है. रेव पार्टियों में अक्सर ड्रग्स का का उपयोग भी किया जाता है.

पार्टियों के इस दलदल में फंस जाते हैं युवा
क्लबिंग एक्सपर्ट जीतेन्द्र राजपूत ने बताया कि ये जो रेव पार्टी होती है वो आम पार्टी से अलग होती है. इसमें आम पार्टी की तरह स्नैक्स, सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीजें नहीं परोसी जाती. मतलब इस पार्टी में सिर्फ नशा सर चढ़कर बोलता है और नशे के साथ काफी तेज आवाज में बजने वाली इलेक्ट्रिक बीट भी युवाओं को झूमने के लिए मजबूर कर देती है. मतलब ये म्यूजिक ही अल्कोहलिक होती है. इस धुन में एक अलग किस्म की एनर्जी होती है. आजकल का के यूथ है. वह काफी गलत जोन में जा रहा है. यूथ के लिए ये एन्जॉय पार्टी है और इन पार्टियों को जिसकी आदत लग जाती है वो एक समय के बाद इन पार्टियों के दलदल से बाहर भी नहीं आ पाता है.

पूरी तरीके से गुप्त होती है ये पार्टी
जो मिडिल क्लास परिवार के लोग है वो इस तरह की पार्टी को अफोर्ड नहीं कर पाते और अगर कोई मिडिल क्लास का युवा इसमें चला गया तो फिर वह बर्बाद हो जाता है. इस तरीके की रेव पार्टी में आमतौर पर जो अमीर होते है या फिर सेलिब्रिटी होते है. वही इन पार्टियों में शामिल होते है .

अंतिम समय तक गुप्त रखा जाता लोगों का नाम
यहां पर नशे का सामान काफी महंगा बिकता है. एक ध्यान देने वाली बात ये भी है की यह पार्टी पूरी तरीके से गुप्त होती है. मान लीजिए, अगर आज शाम को पार्टी ऑर्गेनाइज करनी है तो आधे या 1 घंटे पहले समय कंफर्म किया जाता है और फिर वेन्यू बताया जाता है. यह ज्यादातर उन नाइट क्लब में होता है जो पूरी रात खुले रहते है. खासकर जो इन पार्टी के वेन्यू होते है वो काफी ज्यादा सीक्रेट होते है. इस रेव पार्टी में आने वाले लोगों के अंतिम समय तक गुप्त रखा जाता है.

जब 5 मिनट में बदल गया मनाली के क्लब का नजारा
जीतेन्द्र बताते हैं की मनाली में एक क्लब था. जहां अपने भाई के साथ सॉफ्ट ड्रिंक्स और स्नेक्स खा रहें थे कि तभी 5 मिनट के अंतराल में ही पूरा दृश्य बदल गया. वहां पर अचानक से एक गाड़ी आई जिसमें म्यूजिक सिस्टम था. वहां म्यूजिक की तैयारी शुरू की गई . इसके बाद कई सारे लोग वहां पहुंचे जिन्होंने अलग तरीके के कपड़े पहन रखे थे. वो पूरा जंगल का थीम था यानी कि ट्राइबल ड्रेसउप था. उनके क्राउड का एनर्जी लेवल ही अलग था .वह डांस भी नहीं कर रहे थे ना वो होश में थे. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या कर रहे है… यह पार्टी 11बजे रात में खत्म हो गई थी. लेकिन जो 9 से 11 का टाइम था उस पार्टी का वो मैं कभी भूल नहीं सकता.

कैसी होती है रेव पार्टी?
इस पार्टी में ज्यादातर एक थीम रखी जाती है जिसके अनुसार सब इस पार्टी में शामिल होते है. कभी ट्राइबल, कभी अर्बन तो कभी हांटेड घोस्ट थीम भी. ये पार्टी काफी ज्यादा महंगी होती है इसलिए वहां पर सिलेब्रटियों का नाम ज्यादा आता है. क्योंकि मिडिल क्लास बैकग्राउंड का कोई भी शख्स इस पार्टी को अफोर्ड नहीं कर सकता है. इन पार्टियों में लड़कियों को भी बुलाया जाता है. सुनने में आता है कि विदेशी लड़कियों को बार टेंडर के रूप में वहां लगाया जाता है. यहां सबके हाथ में रेडियम बैंड, रेडियम की माला और टोपी भी होती है. पार्टी में बिलकुल ब्लैक आउट होता है मतलब की एक दम अंधेरा. जिसमें रात चढ़ने के साथ -साथ अलग अलग किस्म के नशे दिए जाते है.

Tags: Ghaziabad News, Life18, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Comment