सोनिया मिश्रा/ गौचर. उत्तराखंड के चमोली जिले में 1943 से हर साल गौचर मेला आयोजित किया जाता है. मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए खेल, पर्यटन सहित तमाम विभाग बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा करते हैं. इसी गौचर मेले में बंदरखण्ड के ग्वाड में पर्यटन विभाग ने एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू किया हैं, जिसका लुत्फ स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर ले रहे हैं. एडवेंचर स्पोर्ट्स कराने वाले कुलदीप ने बताया कि पिछले 3 से 4 साल से वह गौचर मेले में ब्रह्मा ब्रिज, जिप लाइन, जॉर्बिंग बॉल, टीटी जैसे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए सेटअप लगाते हैं. यह मेला एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है. इसलिए लोगों को इस तरीके के खेल खूब पसंद आता हैं. वह बताते हैं कि औली में उनका स्पोर्ट्स सेटअप 12 महीने चलता है और पर्यटक सालभर इन खेलों का आनंद लेने के लिए औली पहुंचते हैं.
ट्रेनर रोहित ममगाई बताते हैं कि गौचर मेले में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स को शामिल किया गया है, जिसमें जिप लाइन, टीटी, ब्रह्मा ब्रिज और जॉर्बिग बॉल शामिल है. ये सारे स्पोर्ट्स गेम होने के साथ-साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में भी काम आते हैं. वह बताते हैं कि टीटी स्पोर्ट्स नदी को पार करने के लिए बेहद उपयोगी होता है. साथ ही ब्रह्मा ब्रिज आर्मी ट्रेनिंग में प्रयोग किया जाता है. इसमें रस्सियों पर बैलेंस बनाकर चलना होता है, जो रेस्क्यू में भी काम आता है. जिप लाइन और जॉर्बिंग बॉल भी कुछ इसी तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स हैं.
एडवेंचर के शौकीनों के लिए ये है बेस्ट प्लेस
चमोली में ब्रह्मताल और रूपकुंड के बेस कैंप लोहाजंग में एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट प्वाइंट हैं. यहां 800 मीटर की जिप लाइन है, जिसमें दो लोग एक साथ इसका मजा ले सकते हैं. लोहाजंग में विंटर्स में जिप लाइन चलती हैं, जिससे स्थानीय लोगों को अच्छा रोजगार भी मिलता है.
.
Tags: Chamoli News, Life18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 19:29 IST