01
1. राजधानी के लगभग सभी मॉलों को क्रिसमस के रंग में रंग दिया गया है. एंबियॉन्स, डीएलएफ, सेलेक्ट सिटी वॉक, वेगस मॉल आदि को दुल्हन की तरह सजाया गया है. द्वारका के वेगस मॉल में आकर आप क्रिसमस कार्निवल का अनुभव ले सकते हैं. यहां क्रिसमस पार्टी की शानदार व्यवस्था की गई है जहां आप अच्छे भोजन, खरीदारी, मनोरंजन आदि का आनंद ले सकते हैं. साकेत में किडजिला ग्रैंड क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया है जहां बच्चों के साथ ढेर सारी मस्ती की जा सकती है.