01
दिल्ली के INA में क्रिसमस के दिन स्पेशल मार्केट लगती है. इस मार्केट में क्रिसमस ट्री, सैंटा क्लॉस , और छोटे-छोटे डेकोरेटिव आइटम मिलेंगे. इस मार्केट में ₹300 से लेकर 2500 रुपए तक में क्रिसमस ट्री मिलेगी, बड़े साइज़ के सैंटा क्लॉस की कीमत ₹8500 है, जबकि छोटे साइज़ की ₹500 है. स्नोबॉल्स ₹100 में और मैरी क्रिसमस का हैंगिंग वॉल ₹750 में मिलेगा. क्रिसमस में खाने वाला स्पेशल फ्रूट केक भी ₹300 में मिलेगा. यह मार्केट 25 दिसंबर तक ही लगी रहती है.